भोपाल। राज्य सरकार का अमेरिका के टेक्सट्रान से खरीदा गया नया डबल इंजन स्टेट प्लेन किंग एयर बी-250 विगत 6 मई 2021 को ग्वालियर एयरबेस पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सीनियर पायलट कैप्टन सैयद माजिद अख्तर और को-पायलट शिव जायसवाल का लाइसेंस डीजीसीए ने एक साल के लिए निलंबित कर दिया था।
इस मामले में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अशोक सिंह से विभागीय जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट राज्य शासन को मिल गई है। जांच रिपोर्ट में उक्त दोनों पायलटों को दोषमुक्त कर दिया गया है। अब इस रिपोर्ट पर विचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जांच रिपोर्ट में यह मामला एक दुर्घटना निरुपित किया गया है जिसमें पायलटों को दोषी नहीं पाया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि उक्त स्टेट प्लेन का बीमा होता तो नुकसान की भरपाई हो जाती। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि विमानतल पर जाली नहीं लगी होती तो यह दुर्घटना नहीं होती।
उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों पायलटों का लायसेंस एक साल बीतने के बाद बहाल हो गया है। सीनियर पायलट कैप्टन सैयद माजिद अख्तर अभी निलम्बित चल रहे हैं जबकि को-पायलट शिव जायसवाल की संविदा सेवायें आगे नहीं बढ़ाई गई हैं क्योंकि वे संविदा आधार पर नियुक्त थे।
अभी हो सकती है कार्यवाही :
जांच रिपोर्ट में दोनों पायलटों को दोषमुक्त किये जाने के बाद भी कार्यवाही हो सकती है क्योंकि जांच के बिन्दु में शामिल था कि दुर्घटना होने से राज्य शासन को 60 करोड़ रुपयों से भी अधिक का नुकसान हुआ है। चूंकि इस मामले में डीजीसीए ने भी दोनों पायलटों को दोषी पाया था और इसके खिलाफ सीनियर पायलट कैप्टन सैयद माजिद अख्तर अपील में भी गये थे एवं यह अपील भी खारिज हो गई थी, इसलिये विमानन विभाग ने जांच रिपोर्ट अमान्य कर सीनियर पायलट कैप्टन सैयद माजिद अख्तर को सेवा से बर्खास्त कर उनसे नुकसान की वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित की है। अब शासन स्तर पर इस मामले का परीक्षण हो रहा है।