जबलपुर में बीएसएनएल की भूमि खाली पड़ी है


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इस भूमि के उपयोग हेतु विभाग की कोई योजना नहीं है..!!

भोपाल: जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत लोक परिसम्पत्ति विभाग के स्वामित्व की कोई शासकीय परिसम्पत्ति नहीं है, परन्तु बीएसएनएल की तहसील आधारताल जिला जबलपुर ग्राम हिनोतिया, ग्राम सुनारवाड़ी (पूर्व अमानपुर) में लगभग 71.59 एकड़ परिसम्पत्ति है, जो कि बीएसएनएल द्वारा पूणत: उपयोग में नहीं ली जा रही है। इसमें से 25 एकड़ भूमि मप्र शासन ने वापस ले ली है और यह अतिक्रमण मुक्त है। इस भूमि के उपयोग हेतु विभाग की कोई योजना नहीं है।