बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी के घर चला बुलडोजर, उज्जैन जिले की घटना


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: फ़िलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है..!!

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. हाल ही में ढाई साल की मासूम बच्ची से दुराचार की कोशिश करने वाले आरोपी के घर प्रशासन का बुलडोजर चल गया. सुबह प्रशासन का अमला जेसीबी मशीन लेकर प्रकाश नगर स्थित मकान पर पहुंचा और कुछ ही देर में मकान को ध्वस्त कर दिया. 

बता दें कि इस दौरान आरोपी के परिवार के लोगों ने विरोध भी जताया. हालांकि, जहां मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई, वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की टीम मौजूद रही.

दरअसल, पूरा मामला नागदा का है. यहां 40 साल के आरोपी ने सोमवार रात बच्ची के साथ गलत हरकत की थी. आरोपी को घटना वाली रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 376 ए-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है. 

आरोप है कि 40 साल के शख्स ने रात के अंधेरे में अपने पड़ोस की एक बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की. जिससे बच्ची के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आईं. मोहल्ले के लोगों ने उसे बच्ची के साथ गलत हरकत करते हुए पकड़ा था.