Chhattisgarh News: बस ड्राइवर की बेटी को लंदन में मिली नौकरी, सपना हुआ साकार


Image Credit : ANI Digital

स्टोरी हाइलाइट्स

Chhattisgarh News: गरीब परिवार की बेटी लंदन में जाकर काम कर रही है. पिता संजू फीलिप निजी स्कूल में बस ड्राइवर और मां उसी स्कूल में टीचर रही हैं..!!

Chhattisgarh News: छोटे से गांव का सपना जब बड़ी उड़ान भरता हैं तो ना सिर्फ़ परिवार बल्कि पूरे देश का मान बढ़ता हैं. ऐसी ही एक सफलता की कहानी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा से सामने आई हैं.

दरअसल, यहां पर एक बस ड्राइवर की बेटी को लंदन में शानदार जॉब मिली है. दोरनापाल (सुकमा) इलाके में गरीब परिवार में जन्मीं रिया फिलिप को लंदन में एक लाख 80 हजार रुपए महीने की वेतन पर नौकरी मिली है.

परिवार की सबसे बड़ी बेटी रिया का मानना है कि कड़ी मेहनत और घर वालों की मदद से यह मुकाम हासिल हुआ है. रिया के पिता एक निजी स्कूल में बस ड्राइवर और मां उसी स्कूल में टीचर रही हैं.

रिया शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज़ हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने के बावजूद भी घर वालों ने उसका पढ़ाई में पूरा सहयोग किया. रिया ने आठवीं क्लास तक की पढ़ाई दोरनापाल में की. इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई जगदलपुर से की. साथ ही बेंगलुरु में तीन साल का नर्सिंग कोर्स भी किया.

दिल्ली में काम करने के दौरान ही रिया को लंदन में नौकरी का ऑफर मिला. रिया जिसे स्वीकार कर कुछ समय पहले ही लंदन चली गई. रिया के भाई आशीष फिलिप ने बताया कि उसने नौकरी ज्वाइन कर ली है. उसकी सफलता ने परिवार का गौरव बढ़ाया है.

परिवारजनों के मुताबिक, रिया की दादी भी दुब्बाटोटा में नर्स थी. जिनका निधन 2013 में हो गया. उन्हीं से प्रेरणा लेकर रिया अब नर्सिंग कर विदेश में सेवा दे रही हैं. रिया को पढ़ाने के लिए उसके भाई आशीष को भी मेहनत-मजदूरी करनी पड़ीं थी.