भोपाल से हैदराबाद जा रही एक यात्री बस गुरुवार रात करीब 10.30 बजे पांढुर्णा के मोही घाट पर पलट गई। इस बस एक्सीडेंट में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 39 घायल हैं। जिनमें से 16 लोगों को गंभीर हालत में नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हादसे की खबर पाकर पांढुर्णा कलेक्टर अजय देव शर्मा भी हॉस्पिटल पहुंचे।
घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही प्रदेश में हुए दो बड़े हादसों में मृतकों के परिवार जनों को सहायता राशि के तौर पर दो-दो लाख का मुआवज़ा देने की भी घोषणा की है।
एसडीओपी ब्रजेश भार्गव ने बताया कि भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा कंपनी की बस क्रमांक-सीजी 07 सीजी 2871 तिगांव के मोही घाट पर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद एक छोटा पुल ढह गया और बस 20 से 25 फीट गहरी खाई में गिर गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों के अनुसार सभी सो रहे थे। इसी बीच बस पलटते ही चीख पुकार मच गई।
घायल रोहित कुमार ने बताया कि घटना के वक्त वह अपना मोबाइल देख रहा था। इसी बीच बारिश होने लगी। बताया जा रहा है कि हादसा भारी बारिश के कारण मोही घाट की सबसे बड़ी ढलान पर हुआ।
रोहित कुमार ने बताया कि ड्राइवर ने एक ढाबे पर खाना खाने के लिए बस रोकी थी। सभी यात्रियों ने यहीं भोजन किया। इसके बाद बस चली और 20 मिनट बाद ही हादसा हो गया।
बस में भोपाल से पांढुर्णा तक यात्रा कर रहे यात्री अभिजीत कडू और सोहम कडू ने बताया कि बस की रफ्तार 110 से 120 किमी प्रति घंटा थी। साथ ही भारी बारिश भी हो रहीथी। इसी दौरान हादसा हो गया।
हादसे के बाद सबसे पहले मोही घाट के बंदरिया ढाबा मैनेजर संदीप गांजरे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायलों को बाहर निकाला और लहूलुहान हालत में अपने निजी वाहन से पांढुर्णा सिविल अस्पताल पहुंचाया।