भोपाल: प्रदेश के 55 शासकीय पीएम एक्सीलेंस कॉलेजों में बस सेवा प्रारंभ होगी। इसके लिये उच्च शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों एवं एक्सीलेंस कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिये हैं।
जारी निर्देश में कहा गया है कि ये बसें कॉलेज की जनभागीदारी मद से प्रारंभ की जाएगी। संभागीय मुख्यालयों में स्थित एक्सीलेंस कॉलेजों में दो बसें एवं शेष स्थानों पर स्थापित कॉलेजों में एक बस सेवा शुरु की जाएगी। इसके लिये विद्यार्थियों से प्रति माह 30 रुपये शुल्क लिया जायेगा।