प्राइवेट सेक्टर लेंडर एक्सिस बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई- सितंबर क्वार्टर में बैंक को सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,864 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है।
पिछले साल के दूसरे क्वार्टर में यह आंकड़ा 5,330 करोड़ पर था । कंपनी का 5,864 करोड़ का यह नेट प्रॉफिट मार्केट के 5,698 करोड़ के अनुमान से 166 करोड़ ज्यादा है। सालाना आधार पर नेट इंटरेस्ट इनकम 19 फीसदी बढ़कर 12,315 करोड़ हो गया है।
यह आंकड़ा बाजार के 11,908 करोड़ रुपए के अनुमान से 407 करोड़ रुपए ज्यादा है।वहीं 2023 के दूसरे क्वार्टर में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.11 फीसदी हो गया है। सालाना आधार पर इसमें भी 15 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान कंपनी का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट 1.73 प्रतिशत हो गया है।