ब्लूचिप फंड्स में कम रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न, जानिए क्या हो समयसीमा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अगर आप अपने निवेश पर एफडी से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो ब्लूचिप फंड में निवेश कर सकते हैं..!

अगर आप कम रिस्क के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए ब्लूचिप फंड में निवेश करना सही साबित हो सकता है। इसमें कम रिस्क के साथ अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना रहती है। बीते एक साल में ब्लूचिप फंड्स ने 23 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर आप अपने निवेश पर एफडी से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो ब्लूचिप फंड में निवेश कर सकते हैं।

ये लार्ज कैप म्यूचुअल फंड ही हैं, हालांकि कुछ लार्ज कैप म्यूचुअल फंड ने अपने नाम के साथ ब्लूचिप भी जोड़ लिया है। जैसे एक्सिस ब्लूचिप फंड, आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप फंड, एसबीआई ब्लूचिप फंड, कोटक ब्लूचिप फंडया फ्रैंकलिन ब्लूचिप फंडा ब्लूचिप म्यूचुअल फंड स्कीमों के लिए निवेशकों से जुटाई गई राशि का कम से कम 80 प्रतिशत टॉप 100 कंपनियों में निवेश करना जरूरी होता है।

माना जाता कि इनके शेयरों में उतार चढ़ाव कम होता है, इसलिए इनमें पैसा लगाने पर नुकसान की संभवना, खासतौर पर लंबे समय में कम ही रहती है। ब्लूचिप कंपनी उन कंपनियों को कहते हैं कि जिनका आकार बहुत बड़ा होता है और जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। माना जाता कि इनके शेयरों में उतार चढ़ाव कम होता है, इसलिए इनमें पैसा लगाने पर नुकसान की संभवना, विशेषतौर पर लंबे समय में कम ही रहती है। ब्लूचिप फंड्स में उनको पैसा लगाने की सलाह दी जाती है, जो कम जोखिम के साथ शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं। इन स्कीम्स में कम से कम 3 से 5 साल के टाइम पीरियड को ध्यान में रख कर निवेश करना चाहिए।