शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 900 अंक टूटा, निफ्टी भी बेदम 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

बताया जाता है कि शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत ही लाल निशान पर हुई और बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद मार्केट के दोनों इंडेक्स धराशायी हो गए..!

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है। जबरदस्त बिकवाली के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 900 अंक तक टूट गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का भी बुरा हाल है और इसमें सुबह ही 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी थी और ये 17,400 के नीचे कारोबार कर रहा है।

बताया जाता है कि शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत ही लाल निशान पर हुई और बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद मार्केट के दोनों इंडेक्स धराशायी हो गए। सुबह दस बजे के करीब बीएसई का सेंसेक्स 903.95 (-1.51 प्रतिशत) अंक फिसलकर 58,907.18 के लेवल पर पहुंच गया था।

वहीं एनएसई का निफ्टी भी 259.75 (1.48 प्रतिशत) अंकों की गिरावट के साथ 17,329.85 के लेवल पर लुढ़क गया था। फिर सेंसेक्स 764.78 अंक या 1.28 प्रतिशत टूटकर 59,041.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स 212.50 अंक या 1.21 प्रति. फिसलकर 17,377.10 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

अडानी का शेयर

बीते कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था । बीएसई सेंसेक्स 541.81 अंक गिरकर 59,906.28 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 164.80 अंक गिरकर 17,589.60 पर बंद हुआ था. गिरते बाजार के बीच भी अडानी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं ।