कोर बिजनेस पर फोकस, अडाणी विल्मर की 44% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अदाणी विल्मर इसे अफवाह बताते हुए कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया है..!

अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज एफएम सीजी कंपनी 'अडाणी विल्मर' में अपनी हिस्सेदारी कम कर सकती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडाणी एंटरप्राइजेज पिछले कुछ महीनों से अडाणी विल्मर की 44 प्रति हिस्सेदारी बेचने की संभावना तलाश कर रही है। ग्रुप इससे मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल अपने कोर बिजनेस में फोकस करने के लिए करेगा। हालांकि, अदाणी विल्मर इसे अफवाह बताते हुए कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया है।

अडाणी विल्मर में 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट

अडाणी विल्मर लिमिटेड गौतम अडाणी की अडाणी एंटरप्राइजेज और सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड का जॉइंट वेंचर है, जिसकी वर्तमान में मार्केट वैल्यू 6.17 बिलियन डॉलर (करीब 251 हजार करोड़) है। गौतम अडाणी और उनका परिवार अडाणी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रख सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी बातचीत शुरुआती दौर में है। हिस्सेदारी कम करने की खबर के बाद अडाणी विल्मर के शेयर में गिरावट और अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।