देश भर में धनतेरस के पर्व को लेकर उत्साह है। धनतेरस से दिवाली तक लगातार तीन दिन तक बाज़ार गुलज़ार रहेंगे। देश भर में इस बार 50 हज़ार करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है। इस बार बाजार में लोकल फॉर वोकल का खासा असर दिख रहा है।
धनतेरस के दिन नई वस्तु खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में सोना चांदी के आभूषण, स्टील पीतल तांबे के बर्तन, रसोई का सामान, वाहन, कपड़े एवं रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली के सामान के बाज़ार में जमकर उछाल दिखाई दे रहा है।
इनके अलावा व्यापार के उपकरण जैसे कंप्यूटर एवं कंप्यूटर से जुड़े उपकरण, मोबाइल , बही खाते, फर्नीचर, एकाउंटिंग से जुड़े सामानों की भी जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है। बाज़ार में इन उत्पादों पर अच्छे ऑफर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
देश भर के ज्वेलरी व्यापारी धनतेरस की बिक्री को लेकर उत्साहित हैं। सोने-चांदी, डायमंड के नये डिज़ाइन के गहने और आभूषण के साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी बड़ी मांग बाजारों में दिखाई दे रही है।