Shivraj cabinet meeting: मध्यप्रदेश में शनिवार यानी 9 सितंबर को शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक निवास कार्यालय 'समत्व भवन' में राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" के सामूहिक गान के साथ प्रारंभ हुई.
इस बैठक में अतिथि शिक्षकों के मानदेय को दोगुना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इससे वर्ग 1, 2 और 3 के वर्तमान मानदेय में इजाफा हो जाएगा. इजाफा होने के बाद वर्ग 1 के अतिथि शिक्षकों का मानदेय 9 हजार से बढ़ाकर 18,000, वर्ग 2 का मानदेय 7,000 से 14,000 और वर्ग 3 का मानदेय 5,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए हो गया है.
वहीं, कैबिनेट बैठक में मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना-2023 को भी मंजूरी मिल गई है. इसके तहत अब अगर किसी व्यक्ति की मौत मॉब लिंचिंग के कारण होती है, तो उसके परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा. जबकि, मॉब लिंचिंग के दौरान घायल होने वाले व्यक्ति को 4 से 6 लाख रुपए मुआवजा देने का प्रावधान होगा.
कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर-
- मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को मंजूरी.
- फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का विस्तार होगा, इसके लिए 12 हेकटेयर जमीन की मंजूरी दी गई है.
- PM आवास योजना के तहत जरुरतमंदो को मकान मिलेगा.
- भोपाल में 100 बेड वाला कैलाशनाथ काटजू अस्पताल (सिविल अस्पताल) में अब 300 बेड होंगे.
- SC/ST, OBC और निशक्तजनों के बैकलॉग कैरी फॉरवर्ड पदों के लिए विशेष भर्ती अभियान की समय सीमा 1 जुलाई से बढ़ाकर 23 जून 2024 की गई.
- मेधावी शिक्षा योजना का बढ़ाया गया क्राइटेरिया, JEE के सभी विद्यार्थी के मिलेगा योजना का लाभ.
- DACP की मांग पूरी हुई. अब शैक्षणिक विभाग में 3, 7 और 14 वर्ष की सेवा पूरी होने पर 8, 9 और 10 हजार के वेतनमान का लाभ दिया जाएगा.
- MBBS में 5, 10, 15 और 10 सेवा अवधि पूर्ण होने पर 8, 9, 10 और 20 हजार रुपए वेतनमान का लाभ दिया जाएगा.
- लाडली बहना योजना के तहत 450 रुपए के सिलेंडर देने की घोषणा की गई थी, अब सबको सब्सिडी का पैसा वापस मिलेगा.
- PM पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत रसोइयों का वेतन बढ़ाकर 4000 रुपए हुआ.
- 6 नए शासकिय विद्यालय खोलने की स्वीकृति मिली.
- कन वेतवा लिंक परियोजना से बाढ़ ग्रस्त हुए 6700 परिवारों को विशेष पैकेज की घोषणा.