UP News: काशी विश्वनाथ के दर्शन कर लौटते समय कार दुर्घटनाग्रस्त, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत


UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज सुबह करीब 7 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं.

इस हादसे में केवल तीन साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं बाकी सभी कार सवार यात्रियों की जान चली गई. फिलहाल, उस मासूम का इलाज चल रहा है.

कहां और कैसे हुआ हादसा?

यह भीषण सड़क हादसा फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव में उस वक्त हुआ जब तेज रफ़्तार एर्टिगा कार की टक्कर ट्रक से हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

उसके बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया. फिर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही उनके अन्य रिश्तेदारों को भी सूचित किया गया.

सभी पीड़ित पीलीभीत के रहने वाले थे. बुधवार सुबह काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद सभी बनारस से जौनपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया.

सीएम योगी ने जताया दुख-

वाराणसी में हुए इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री योगी ने घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.