पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज, डबरा सिटी थाने में शिकायत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कराया मामला दर्ज, गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इमरती देवी पर दिया विवादित बयान..!!

MP Loksabha Election 2024: पूर्व मंत्री इमरती देवी पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान से मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर है। अब बीजेपी नेत्री इमरती देवी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर डबरा सिटी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

आपको बता दें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने गुरुवार को इमरती देवी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसे लेकर प्रदेश ही नहीं देशभर में जीतू पटवारी को लेकर विरोध जारी है।

आपको बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर कृष्णा गौर तक...बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने जीतू पटवारी के बयान की निंदा की है।
वहीं पूर्व मंत्री, दलित समाज की नेता इमरती देवी को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर, इंदौर में भाजपा महिला मोर्चा ने हाथो में चूड़ियाँ लेकर, पटवारी के निवास पर विरोधस्वरूप प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाएँ बेहद ग़ुस्से में दिखीं।