भोपाल: राजधानी के गोविंदपुरा में स्थित केंद्र सरकार के सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट में पदस्थ इंजीनियरिंग ऑफिसर ग्रेड-4 जी वेंकटेशवरुलु और उसकी पत्नी श्रीमती जी श्री दवानी एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सीबीआई भोपाल ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एफआईआर दर्ज की है।
आरोप है कि इंजीनियरिंग ऑफिसर ने 21 अगस्त 2019 से 8 जून 2024 के बीच निजी पार्टियों के पक्ष में रिश्वत लेकर फेवरेबल रिपोर्ट तैयार की। इस अधिकारी की पत्नी के एचडीएफसी बैंक इंद्रपुरी भोपाल बैंक अकाउंट में 16 लाख 20 हजार 799 रुपये की असमानुपातिक राशि पाई गई। यह रिश्वत टेस्टिंग रिपोर्ट मैनेज करने में ली गई।