CG News: कोयला खदान में दबने से 3 ग्रामीणों की मौत, कोरबा ज़िले में घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन


स्टोरी हाइलाइट्स

CG News: तीनों मृतक युवक कई फीट गहराई में मलबे के नीचे दब गए थे..!!

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार (22 फरवरी) को हरदी बाजार थाना क्षेत्र में आने वाली दीपका खदान के सुवाभोडी एरिया में कोयला निकालते समय मिट्टी धंसने से तीन ग्रामीण युवकों की मौत हो गई. तीनों मृतक युवक कई फीट गहराई में मलबे के नीचे दब गए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों के साथ गए दो घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मलबे में पांच ग्रामीण दबे थे और सभी खदान से कोयला चुराने गए थे, तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया.

दरअसल, बम्हनी कोना निवासी पांच युवक देर शाम कोयला निकालने खदान की तरफ गए थे. तभी मिट्टी धंसने से प्रदीप पोर्ते, लक्ष्मण पोर्ते और शत्रुघ्न कश्यप नामक युवक मलबे में दब गये. ग़नीमत रही की दो युवक अमित सरूता और लक्ष्मण मरकाम बाल-बाल बच गए.

दोनों युवकों ने इस हादसे की जानकारी प्रशासन को दी. इसके बाद मलबे में फंसे युवकों का रेस्क्यू शुरू किया गया. रेस्क्यू टीम और प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा.

हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद 18 वर्षीय प्रदीप पोर्ते और 23 वर्षीय शत्रुघ्न कश्यप के शव को बाहर निकाल लिया गया. वहीं, तीसरा लापता ग्रामीण 17 वर्षीय लक्ष्मण पोर्ते का शव घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कई फीट नीचे खदान में मिला. रेस्क्यू टीम को घंटों छानबीन के बाद घायल लक्ष्मण का हाथ दिखा और फिर उसे खदान से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया.

SECL प्रबंधन ने बताया कि यह खदान प्रतिबंधित क्षेत्र है. सभी मृतक बिना किसी इजाजत के खदान में घुसकर कोयला निकाल रहे थे. जबकि, यहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. जब कोयला निकालने की कोशिश की जा रही थी, उसी दौरान मिट्टी खिसककर लोगों पर गिर गई. जिसकी चपेट में तीन लोग आ गए. सभी की तलाश के लिए देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.