CG News: बस्तर के टेकलगुड़ेम पुलिस कैंप पर नक्सली हमला! 3 जवान शहीद, 14 घायल


स्टोरी हाइलाइट्स

CG News: यह जानकारी बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने दी है.

CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर हमला किया है. ख़बरों के मुताबिक, बस्तर संभाग में बीजापुर जिले के टेकलगुड़ेम में पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने अचानक से हमला कर दिया, जहां गोलीबारी में 14 जवान घायल हुए हैं.

जिसमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल जवानों को चॉपर से पहले जगदलपुर लाया गया, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना कर दिया गया.

फ़िलहाल, जानकारी मिल रही है कि जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गस्त सर्चिंग कर रही कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी बल के ऊपर नक्सलियों ने फायरिंग की थी. 

सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन नक्सली जंगल की आड़ लेकर मौके से भाग निकले. इस घटना में तीन जवान शहीद हुए हैं जबकि 14 घायल है, जिनका इलाज जारी है.

बता दें कि यह हमला उसी जगह पर हुआ है जहां 2021 में हुए नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हुए थे. यह जानकारी बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने दी है.