CG News: छत्तीसगढ़ PCS Prelims के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


स्टोरी हाइलाइट्स

CGPSC PCS Prelims Admit Card: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 (सीजीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

CGPSC PCS Prelims Admit Card: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने प्रीलिम्स परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होंगी. राज्य के 28 जिलों में दो अलग-अलग शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. 

आयोग ने टाइम टेबल के साथ ही अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. तो चलिए आगे जानते हैं कि कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड.

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 की लिखित एग्जाम 11 फरवरी 2024 को दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 बजे तक चलेगी, जिसमें जनरल स्टडी के प्रश्न होंगे. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक चलने वाली है. इस परीक्षा में एप्टीट्यूड टेस्ट होगा. 

इस परीक्षा के जरिए डिप्टी कलेक्टर समेत राज्य के विभिन्न सरकारी पदों पर भर्तियां होगी. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज खुलते ही ''राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 एडमिट कार्ड (31-01-2024) के ऑनलाइन एडमिट कार्ड देखने/प्रिंट करने के लिए यहां क्लिक करें'' नज़र आएगा.

सबसे पहले यहां इस लिंक पर क्लिक करें. जिसके खुलते ही इसी लिंक पर ही अपना लॉगिन क्रेडेंशियल भरें. अब एक नई विंडो में एडमिट कार्ड खुलेगा. जिसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें.