पैदल जा रहे व्यक्ति का कटा चालान, टार्गेट पूरा करने ट्रैफिक पुलिस की फर्जी कार्रवाई.. उठे सवाल !


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पीड़ित सुशील कुमार शुक्ला ने एसपी से शिकायत की, मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले का वाक्या..!!

सड़क पर हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाते हुए तो आपने कई लोगों को देखा होगा। लोग अपनी सुरक्षा के साथ ही चालान से बचने के लिए भी हेलमेट लगाकर चलते हैं। लेकिन अब सड़क पर पैदल चलने वालों को भी हेलमेट लगाना पड़ सकता है। ऐसा क्यों चलिए हम बताते हैं।

जी हां मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जब पुलिस ने सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति का चालान काट दिया। अब यह मामला चर्चा में है। वहीं पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर साईं कृष्ण थोटा से न्याय की गुहार लगाई है। इसके अलावा उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की भी मांग की।

दरअसल, मामला जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर वार्ड नंबर 11, कछियाना मोहल्ला अजयगढ़ का है। जब पीड़ित बहादुरगंज से लौट रहा था तो कुछ पुलिस वालों ने उसे रोक लिया और जबरन अपनी गाड़ी में डालकर थाने ले गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान सुशील कुमार शुक्ला (50) के रूप में हुई है, जो अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए लोगों को आमंत्रित करने बहादुरगंज गए थे। 4 जनवरी को बहादुरगंज से लौटते समय पुलिस ने उन्हें रोक लिया और जबरन अपने साथ ले गई। 

पुलिसकर्मियों ने सुशील कुमार को काफी देर तक थाने में रखा। 18 हजार रुपए का जुर्माना और 6 महीने तक की जेल की सजा की भी धमकी तक दे डाली।

सुशील ने अपनी बेटी के जन्मदिन समारोह का जिक्र किया और उनसे विनती की, लेकिन पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा और वहां खड़ी बाइक का नंबर लिख लिया और हेलमेट न पहनने के आरोप में उसके नाम पर चालान काट दिया और उनसे जबरन ₹300 वसूल लिए।

चालान में लिखा गाड़ी का नंबर MP132741 250104194445 था। पीड़ित ने बताया कि पुलिसवालों ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए ही उनके साथ इस तरह की ज़्यादती की। परेशान होकर पीड़ित ने एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई।

मामले को लेकर थाना प्रभारी रवि जादौन ने बताया कि पैदल जा रहे व्यक्ति का चालान काटना संभव नहीं है। इसलिए पहले घटना की जांच की जाएगी। इसके बाद आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।