भावसे के अधिकारी शैलेन्द्र गुप्ता को चार्जशीट जारी हुई


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

गुप्ता जब रतलाम सामान्य वनमंडल के डीएफओ थे तब उन्होंने वित्तीय अनियमितता की थी, वर्तमान में गुप्ता कार्य आयोजना शहडोल में डीएफओ के पद पर पदस्थ हैं..!!

भोपाल: राज्य के वन विभाग ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी शैलेन्द्र गुप्ता को चार्जशीट जारी की है। वे अगले साल जनवरी में रिटायर होने वाले हैं। दरअसल गुप्ता जब रतलाम सामान्य वनमंडल के डीएफओ थे तब उन्होंने वित्तीय अनियमितता की थी। वर्तमान में गुप्ता कार्य आयोजना शहडोल में डीएफओ के पद पर पदस्थ हैं।

चार्जशीट में कहा गया कि क्षेमा पावर एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रालि रतलाम द्वारा वन परिक्षेत्र सैलाना के आम्बा वन क्षेत्र पी-172 में 0.100 हे. मे 33 केव्ही विद्युत परेषण लाईन निर्माण के लिये वन (संरक्षण) अधिनियम 1980 के तहत वन भूमि डायवर्सन कराया था। लेकिन तत्कालीन डीएफओ शैलेन्द्र गुप्ता ने 29 जनवरी 2019 को नियम विरूद्ध अतिरिक्त शर्त लगा दी थी कि वन्यप्राणी एवं जनहित तथा सुरक्षात्मक उपचार कार्यों के लिये 3 लाख 61 हजार 200 रुपये और जमा करायें। 

कंपनी से यह राशि कैम्पा फण्ड में जमा न कराके डीएफओ रतलाम के इको पर्यटन विकास बोर्ड रतलाम के एबीआई रतलाम खाते में करा दी गई। बाद में डीएफओ ने यह राशि कपिल नाहटा नामक व्यक्ति के आईडीबीआई बैक खाते में अंतरित कर दी जिसका कोई संबंध नहीं था। इसे वित्तीय अनियमितता पाया गया तथा अब गुप्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु आरोप-पत्र यानि चार्जशीट जारी की गई है।