हाल ही में मध्य प्रदेश के छतरपुर में भड़की हिंसा और उपद्रवियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर अब सियासी दांव-पेंच लगाए जाने लगे हैं। मोहन सरकार की कार्रवाई के बाद अब कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। मामले को लेकर प्रदेश में अब सियासी बवाल मचता दिख रहा है।
दरअसल छतरपुर में थाने पर पथराव की घटना के बाद कांग्रेस नेता हाजी शहजाद का घर जमींदोज कर दिया गया। इस पर विरोध जताते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा।
आरिफ मसूद का कहना है, कि बिना सूचना दिए मकान और गाड़ियां तोड़ने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
छतरपुर जिले में बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा गया है।
उन्होंने कहा- माननीय, अनुरोध है कि 21 अगस्त 2024 को छतरपुर सिटी कोतवाली में हुई घटना के बाद आक्रोशित छतरपुर पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर 22 अगस्त 2024 को बिना किसी सूचना के लोगों के घरों को जमींदोज कर दिया। बुलडोजर चलाना, जो सीधे तौर पर न्याय व्यवस्था के खिलाफ है।
उन्होंने आगे लिखा, 'जिस तरह से पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई के दौरान जेसीबी और पोकलेन मशीनों से मकानों और वाहनों को ध्वस्त किया है, उसे देखकर यह स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश में संविधान ढहने की कगार पर है। यदि कोई अपराधी अपराध करता है तो उससे निपटने के लिए न्याय व्यवस्था में प्रावधान है।
उन्होंने आगे लिखा- 'अत: मेरा आपसे अनुरोध है कि जिन अधिकारियों ने बिना नोटिस दिए मकानों को गिराकर ऊपर बताई गई कार्रवाई की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि जनता का कानूनी प्रक्रिया पर भरोसा बना रहे धन्यवाद।'
छतरपुर के कोतवाली थाने में पथराव के मामले में पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मुताबिक, पुलिस ने मामले में अब तक करीब 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें से 46 नामजद हैं और बाकी अन्य 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब तक 70 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
आपको बता दें गुरुवार 22 अगस्त को भारी पुलिस बल और राजस्व अमले की मौजूदगी में नवा मोहल्ले में कांग्रेस नेता और पूर्व सदर हाजी शहजाद अली के घर को तोड़ दिया गया। वहां खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। तीन महंगी लग्जरी गाड़ियों को बुलडोजर और पोकलेन मशीन से कुचल दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाजी की हवेली 20 हजार वर्ग फीट में बनी। जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। मामले में शहजाद अली मुख्य आरोपी है। शहजाद अली की कोठी पर हुई इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेताओं का रिएक्शन सामने आ रहा है। मामले को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है।