Chhattisgarh Election Voting Live: छत्तीसगढ़ में 68.15 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग, भूपेश बघेल बोले- हम जीत रहे 75 से ज्यादा सीटें


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

Chhattisgarh Election 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं, जिनमें से 20 पर पहले चरण (7 नवंबर) में मतदान हुआ था. पहले चरण में कुल 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज दुसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया जारी है.

Chhattisgarh Election 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण में 70 सीटों पर 958 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सुबह से ही इन 70 सीटों के लिए मतदान केंद्रों पर वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है. वोटिंग शाम 5 बजे तक चलने वाली है. 90 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए 20 सीटों पर वोटिंग पहले चरण में ही हो चुकी है. अब आज दूसरे चरण की वोटिंग लगातार जारी हैं.

देंखें लाइव अपडेट…

  • छत्तीसगढ़ में 68.15 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग: चुनाव आयोग के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 68.15 प्रतिशत लोगों ने शुक्रवार को वोट डाला. आयोग ने बताया कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ सकता है.
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 55.31 फीसदी मतदान: चुनाव आयोग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक 55.31 प्रतिशत लोग मताधिकार का इस्तेमाल कर चुक हैं. यानी, 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो गया हैं.
  • छत्तीसगढ़ में 38.22 फीसदी मतदान: चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक छत्तीसगढ़ में 38.22 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. यानी, प्रदेश में करीब 38 प्रतिशत मतदान अब तक हो चुका है.
  • छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक हुआ 19.67 प्रतिशत मतदान: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुबह 11 बजे तक 19.67 प्रतिशत मतदान हुआ है.
  • छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है. 
  • पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा है कि अभी तक जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक 20-23 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इस वोटिंग में एक अहम बात जो देखने को मिल रही है वो ये कि महिलाओं की लंबी कतार है. निश्चित रूप से महिलाओं की इस लंबी कतार ने बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और दुर्ग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा है कि हम लोग 75 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. यहां पर चुनाव एकतरफा है. यहां कोई मुकाबला नहीं है.
  • छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 5.71 फीसदी मतदान हो चुका है. आज दूसरे चरण के तहत मतदाता छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाल रहे हैं.

…..

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के 70-70 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि, आम आदमी पार्टी के 44, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 62 और हमार राज पार्टी के 33 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा यहां बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं, जिनके कुल 43 और 26 उम्मीदवार मैदान में हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 70 सीटों के लिए कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदाताओं की संख्या 1,63,14,479 है.

छत्तीसगढ़ में राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. विशिष्ट क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान किया जाएगा.