भोपाल: राजधानी भोपाल के पास स्थित रातापानी टाईगर रिजर्व को बनाने के लिये मुख्य सचिव अनुराग जैन ने हरी झण्डी दे दी। वन विभाग की वन्यप्राणी शाखा ने इसके लिये प्रेजेन्टेशन दिया था। अन्य विभाग के उच्च अधिकारी भी इस हेतु बुलाई बैठक में उपस्थित थे। रातापानी टाईगर रिजर्व में अभी भी नौ राजस्व ग्राम हैं। इनके लिये बताया गया कि ये सभी ग्राम प्रस्तावित टाईगर रिजर्व के एक किलोमीटर वाले ईको सेंसेटिव जोन में आयेंगे, हालांकि इन ग्रामों में भूमि का क्रय-विक्रय करने पर रोक नहीं रहेगी क्योंकि ये पहले से ही राजस्व ग्राम हैं। अब यह मामला सीएम के पास भेजा जायेगा तथा उनकी अनुमति मिलने के बाद इसे विधि विभाग के पास भेजा जायेगा क्योंकि केंद्र सरकार से पूर्व में ही इसकी सहमति मिली हुई है।
विधि विभाग के वैधानिक परीक्षण के बाद टाईगर रिजर्व बनाने की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। यह प्रदेश का आठवां टाईगर रिजर्व होगा। शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क को भी टाईगर रिजर्व बनाने की स्वीकृति सीएम से मिल गई है तथा अब इसे नेशनल वाईल्ड लाईफ बोर्ड की सहमति के लिये भेजा जायेगा जहां से सहमति मिलने पर इसे भी राज्य सरकार नौंवे टाईगर रिजर्व के रुप में अधिसूचित कर देगी।
उपचुनाव बन सकता है रोड़ा :
रातापानी अभयारण्य सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है तथा यहां चुनाव आयोग कभी भी उपचुनाव की घोषणा कर सकता है जिससे आचार संहिता प्रभावी हो जायेगी और इस स्थिति में टाईगर रिजर्व बनाने की अधिसूचना जारी नहीं हो पायेगी। उपचुनाव के बाद जरुर इसे अधिसूचित किया जा सकेगा।