भोपाल: राज्य शासन ने प्रदेश के सागर एवं इंदौर जिले में स्थित बालगृहों को संभाग स्तरीय घोषित कर दिये हैं। सामाजिक न्याय विभाग ने इस संबंध में जारी आदेश में कहा है कि जिला सागर एवं इंदौर में दिव्यांगता के क्षेत्र में शासकीय मानसिक रुप से अविकसित बच्चों का 50-50 सीटर बाल गृह संचालित किये जाने हेतु नवीन भवन का निर्माण किया जाकर बालगृह संचालित किया जा रहा है। इन बाल गृहों में बौध्दिक रुप से अक्षम दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु छात्रावास की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है।
राज्य शासन के संज्ञान में आया है कि उक्त संस्थाओं में प्रवेशित बौध्दिक रुप से अक्षम दिव्यांग विद्यार्थियों की संख्या जिला स्तर पर अत्यधिक कम होने के कारण संस्था में सीट खाली है। इसलिये उक्त दोनों जिलों के बाल गृहों को अब संभाग स्तरीय घोषित किया गया है। इससे इन दोनों संभागों में आने वाले अन्य जिलों यथा सागर संभाग में सागर जिले के अलावा छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ व निवाड़ी जिले तथा इंदौर संभाग में इंदौर के अलावा धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगौन, बड़वानी, खण्डवा एवं बुरहानपुर के बौध्दिक रुप से अक्षम दिव्यांग विद्यार्थियों को भी प्रवेश दिया जा सकेगा। इन सभी जिला कलेक्टरों को भी इसकी सूचना जारी कर दी गई है।