CM : देवास जिले के सोनकच्छ विधानसभा के अंतर्गत चिड़ावद में राशन दुकान का निरीक्षण किया, बूथ विस्तारक अभियान की शुरुआत की

google

स्टोरी हाइलाइट्स

चिड़ावद, ज़िला #Dewas में महिला स्वयं सहायता समूहों को संबोधन एवं सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन।

 

 

 

CM

आज देवास जिले के सोनकच्छ विधानसभा के अंतर्गत चिड़ावद में राशन दुकान का निरीक्षण किया और राशन मिलने के संबंध में फीडबैक लिया।असमर्थों की सेवा के लिए मैं और मेरी सरकार है। गरीबों को उनका हक मिलना ही चाहिये। उनका राशन खाने का पाप करने वालों को मैं किसी कीमत पर नहीं छोड़ूंगा।

आज मन असीम आनंद से भरा हुआ है। 6 वर्षीय बिटिया पलक से मिला और उसकी मीठी आवाज में "मामा" सुनकर अपार खुशी मिली।देवास के चिड़ावद की यह वही बेटी है, जो कुछ समय पहले तक सुनने में भी असमर्थ थी। अब 'बाल श्रवण योजना' में इलाज के बाद अच्छी तरह सुन रही है और खूब सारी बातें भी कर रही है।

बेटी पलक के चेहरे पर उत्साह और आनंद देखकर मेरा अंतर्मन असीम उल्लास एवं अपार सुख से भरा हुआ है। 

मैं पलक के उज्ज्वल और सुखमय भविष्य की कामना करता हूं और अपना स्नेहिल आशीर्वाद देता हूं।

मख्यमंत्री ने आज के बूथ विस्तारक अभियान की शुरुआत देवास जिले के सोनकच्छ विधानसभा के अंतर्गत टोंकखुर्द नगर मंडल के बूथ क्रमांक 25 चिड़ावद में की।