सावन के झूले का आनंद लेते CM मोहन, संस्कृति और परंपरा का अनूठा संगम


Image Credit : X

सावन का महीना खास तौर पर मेलों और झूलों के मौसम के लिए जाना जाता है। सावन ही वो महीना होता है जब चारों तरफ हरियाली की चादर बिछ जाती है। वर्षा ऋतु प्रकृति का श्रृंगार कर देती है। मन प्रसन्न और आनंदित सा हो उठता है।

मेलों और झूलों के इस मौसम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी अपने बचपन की ओर लौटते दिख रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने सावन का झूला झूलते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी सावन के झूले का आनंद लिया, बचपन की यादें ताजा करते हुए लिखा है...

आज तिरंगा यात्रा में जाने से पूर्व सावन के झूले का आनंद लिया... हमारी संस्कृति में सावन और झूले का अनूठा संगम है, जो हमें नव ऊर्जा एवं नव उल्लास से भर देती है। हम सब अपनी अनुपम संस्कृति एवं परंपरा से जुड़े रहें और समृद्ध जीवन का आनंद लें। 

सीएम मोहन यादव ने सावन में झूला झूलने की पुरानी परंपरा का निर्वहन कर संस्कृति और सभ्यता संजो के रखने का अमूल्य संदेश भी दिया।