MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार 13 अगस्त को भोपाल के बोट क्लब पर आयोजित 'तिरंगा यात्रा कार्यक्रम' में शामिल हुए। सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वी डी शर्मा भी मौजूद रहे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने वाटर स्पोर्ट्स क्लब पर तिरंगा शो के तहत बड़े तालाब के वोट क्लब स्थित प्रिंसेस क्रूज पर झंडे को सलामी दी और तिरंगे की थीम वाले गुब्बारे छोड़े।
देशभक्ति की धुनों के बीच बड़े तालाब पर वाटर स्पोर्ट्स के प्लेयर्स ने तिरंगे के साथ एक खास फॉर्मेशन बनाया। इस दौरान सीएम यादव पूरे जोश में नज़र आए और इसी जोश के साथ सीएम ने देशभक्ति गीत 'ये देश है वीर जवानों का' गाया। बड़े तालाब पर नावों कलाकारों ने इस गीत की धुन पर नृत्य किया।
सीएम ने बोट क्लब पर मध्य प्रदेश पर्यटन के नवीनीकृत फूड कॉर्नर लहर फास्ट का फीता काटकर और पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पूरा देश और राज्य तिरंगे के रंग में नजर आ रहा है और पूरे देश में अद्भुत माहौल है।
आगे बोलते हुए सीएम ने कहा, आने वाले दिनों में भी इसी तरह की धूमधाम देखने को मिलेगी।
सीएम ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और तिरंगे के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किये। आपको बता दें कि 11 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। राष्ट्रीय पर्व पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।