शहडोल दौरे पर CM मोहन यादव, करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात


स्टोरी हाइलाइट्स

1.94 लाख जनजातीय बहनों के खाते में को पोषण आहार के लिए 29.11 करोड़ का करेंगे ट्रांजेक्शन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  शनिवार को  शहडोल में आहार अनुदान योजना के अंतर्गत 1.94 लाख जनजातीय बहनों को पोषण आहार के लिए 29.11 करोड़ का ट्रांजेक्शन करेंगे। साथ ही जिले को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

शहडोल जिले में मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव बैगा आहार अनुदान वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का वितरण करेंगे। साथ ही कई नव निर्मित भवनों का लोकार्पण भी करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर मुख्यमंत्री मोहन यादव 12:10 बजे शहडोल में ओल्ड कैम्पस पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12:30 बजे शहडोल अम्बेडकर चौक से जन आभार यात्रा प्रारंभ होगी और दोपहर एक बजे CM यादव बैगा महिला मुखिया आहार अनुदान योजना की राशि का ट्रांजैक्शन करेंगे।  

मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 2:45 बजे शहडोल में  कानून एवं व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। शाम 6:45 बजे वे उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि विश्राम करेंगे।