पिता को मुखाग्नि देने के बाद काम पर लौटे सीएम, इन जिला कलेक्टर को दिए निर्देश


Image Credit : X

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार, 4 सितंबर को अपने पिता पूनम चंद यादव के अंतिम संस्कार के बाद धे घर पहुंचने के बाद धार, झाबुआ और ग्वालियर के कलेक्टरों से बात की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीनों जिलों की घटना को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा कीय़।

सीएम मोहन यादव ने ग्वालियर, धार एवं झाबुआ जिलों की विभिन्न घटनाओं पर कलेक्टर्स से फोन पर चर्चा कर जानकारी प्राप्त की तथा आम नागरिकों की राहत के लिये आवश्यक निर्देश दिये।

सीएम मोहन यादव ने झाबुआ के कलेक्टर को पानी में नहाने वाली दोनों लड़कियों के परिवार को 4 लाख रुपये की राहत राशि देने का निर्देश दिया। साथ ही ऐसी घटनाएं दोबारा न हों इसका भी ध्यान रखा जाने के निर्देश दिए।

सीएम यादव ने ग्वालियर कलेक्टर से चर्चा कर ट्रॉमा सेंटर में हुई घटना की जानकारी ली। सीएम यादव ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए सतर्कता रखी जाए और सभी स्टाफ सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाए।

धार जिले के डही विकासखंड के बड़वानिया गांव में आदिवासी बालक आश्रम परिसर में बारिश का पानी भर जाने से विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सीएम मोहन ने भी इस घटना पर तत्काल संज्ञान लिया। घटना को लेकर कलेक्टर ने कहा कि समय रहते बच्चों को बचा लिया गया।

सीएम मोहन यादव ने निर्देश दिया है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सभी जरूरी सावधानियां बरती जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार जिले की घटना में बच्चों की जान बचाने के लिए सक्रियता और सतर्कता दिखाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों को राज्य सरकार पुरस्कृत और सम्मानित करेगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का मंगलवार (3 सितंबर) को निधन हो गया। बुधवार (4 सितंबर) को अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद उन्होंने उज्जैन स्थित अपने आवास से अधिकारियों से राज्य के विभिन्न जिलों में चल रहे घटनाक्रम का जायजा लिया और नागरिकों के हित में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

सीएम यादव के पिता के निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने आये नागरिकों ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान राजधर्म का पालन करते हुए सीएम मोहन राज्य के हालात पर भी नजर बनाए हुए हैं। वह लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से टेलीफोन पर बातचीत भी कर रहे हैं।