विधानसभा चुनाव में आदिवासी सीटों पर जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पूरी ताकत लगा रहे हैं। दोनों ही दलों में खुद को आदिवासियों का हितैषी बताने की होड़ लगी है। इसके चलते दोनों ही एक दूसरे पर तीखे प्रहार कर रहे हैं।
इसी क्रम में शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें आदिवासी विरोधी बताया है। मुख्यमंत्री शिवराज का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को अपमानित करने का ही काम किया है। कांग्रेस ने कभी आदिवासी जननायकों को सम्मान नहीं दिया है।
सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि ये कांग्रेस ने गरीब आदिवासी बहनों के पैसे बंद करने का पाप किया है। साल 2017 से बीजेपी सरकार बेगा, भारिया और सहरिया समुदाय की महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये प्रति माह डालती थी, लेकिन कांग्रेस ने इस योजना को बंद कर दिया था. साथ ही संबल योजना भी बंद कर दी।
शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि बीजेपी गरीब भाइयों-बहनों को जूते-चप्पल पहना रही है, लेकिन इससे भी कांग्रेस को तकलीफ है। कांग्रेस के सीने में दर्द होने लगा है। इसलिए अपनी सरकार में उन्होंने आदिवासियों को जूते-चप्पल पहनाना बंद कर दिए।