मध्यप्रदेश के शहर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। राजधानी भोपाल और इंदौर में तो जल्द ही मेट्रो ट्रेन का भी इंतज़ार ख़त्म होने को है। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मध्यप्रदेश मेट्रो मॉडल का अनावरण किया।
मेट्रो मॉडल कोच स्मार्ट सिटी पार्क में रखा गया है। सीएम शिवराज ने इसका अनावरण करते हुए कहा कि मेट्रो ट्रेन को मंडीदीप तक बढ़ाएंगे और बैरागढ़ होते हुए सीधे सीहोर तक ले जाएंगे। उन्होंने बताया कि सितंबर में हम भोपाल और इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन करेंगे। अप्रैल - मई तक दोनों शहर में मेट्रो चलने लगेंगी।
सीएम शिवराज ने भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने को अपना सपना बताते हुए कहा कि बीच में 15 महीने का ब्रेक आ गया। कमलनाथ जी की सरकार थी, तब काम नहीं हुआ। सरकार में लौटने पर कोविड के कठिन दौर के बाद भी हमने काम तेजी से शुरू किया। नतीजा आज आप सामने देख रहे हैं।
इंदौर और भोपाल के मेट्रो प्रोजेक्ट पर 14 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है। उदघाटन के बाद मेट्रो कोच मॉडल को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। वे कोच में जाकर मेट्रो का अनुभव ले सकते हैं। मॉडल मेट्रो ट्रेन में तीन कोच हैं - प्रत्येक 22 मीटर लंबा और 2.9 मीटर चौड़ा है। मेट्रो ट्रेन मॉडल की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है और इसका इंटीरियर असली मेट्रो कोच जैसा है।
मेट्रो ट्रेन मॉडल में ड्राइवर मोटर कार, ट्रेन ऑपरेटर, ड्राइवर सीट, चार इलेक्ट्रिक रन गेट, ग्लास विंडो, आंतरिक और बाहरी रंग, आंतरिक प्रकाश व्यवस्था, ग्रैब हैंडल, एलईडी पैनल, डिजिटल रूट मैप, साइनेज, एयर कंडीशन, सक्रिय हेडलाइट आदि हैं।
मेट्रो ट्रेन का मॉडल कुछ महीने पहले ही भोपाल पहुंच गया था। इस बीच, भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेनों के ट्रायल रन के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन 5 किमी लंबे ट्रैक पर किया जाएगा। भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल के पहले चरण के सभी कॉरिडोर चरणबद्ध तरीके से 26 दिसंबर तक जनता के लिए खोल दिए जाएंगे।