शिवराज सरकार 10 सितंबर को लाड़ली बहना योजना के बैंक खातों में किस्त का पैसा ट्रांसफर करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बार ग्वालियर से दोपहर 2 बजे बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे।
लाड़ली बहना योजना की यह चौथी क़िस्त है। इस महीने से करीब सवा करोड़ बहनों के खाते में 1250 रूपये आएंगे। ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन आयोजित में प्रदेश भर की महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत धनराशि भेजी जाएगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मध्य प्रदेश सरकार ने बेटियों, महिलाओं को वित्तीय रूप से सक्षम करने के लिए लाडली बहना योजना इसी साल 15 मार्च 2023 को लॉन्च की है। योजना के तहत किसी भी जाति, समाज से आने वाली पात्र बहनों के खाते में 1,000 रुपए ट्रांसफर किए जाते थे। अब यह राशि 1250 रूपये कर दी गई है।