मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर पर गिरी गाज, CM मोहन ने किया निलंबित, जानिए क्यों?


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

CM ने रिश्वतखोरी के एक मामले में मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है..!!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत रिश्वतखोरी के एक मामले में मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि इस मामले में लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि नागरिकों के हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को ऐसे कृत्यों के लिए माफ नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें, कि मप्र के नए  बने जिले मऊगंज में भ्रष्टाचार के कथित मामले में अपर कलेक्टर अशोक कुमार पर कार्यवाही की गई है। ओहरी को गुरुवार 12 सितम्बर को लोकायुक्त ने 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। इस कार्यवाही करते हुए शाम को मोहन सरकार ने निलंबित कर दिया।

सीएम डॉ. यादव ने कहा, मध्य प्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर, तेज और पारदर्शी तरीके से सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्व में भी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को भूमि हस्तांतरण, बंटवारा आदि मामलों के निपटारे में गंभीरता दिखाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं. खेल को किसी भी स्थिति में आम जनता के हित से भ्रमित नहीं किया जाएगा।