सागर हादसे पर CM की बड़ी कार्रवाई, DM-SP हटाए गए, शाहपुर CMO निलंबित, मुआवजे का ऐलान


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

शाहपुर में हुई हृदय विदारक घटना के बाद  डॉ हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने मुख्यमंत्री से  विधायक गोपाल भार्गव को हटाने की मांग की है..!!

सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम को हटाने हेतु निर्देशित किया है।

वहीं शाहपुर में जर्जर मकान की दीवार गिरने से हुई दुर्घटना में नौ बच्चों की मौत हो गई इस गंभीर घटनाक्रम के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शीघ सागर आकर शाहपुर में पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे। 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर के शाहपुर में दीवार गिरने से हुए हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है PM ने इस घटना में मृत बच्चों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। 

पीएम मोदी ने अपनेएक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 
मध्य प्रदेश के सागर में दीवार गिरने से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वाले बच्चों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया। 

सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 

सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हु कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहे, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करे, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।

शाहपुर में हुई हृदय विदारक घटना के बाद  डॉ हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने मुख्यमंत्री से  विधायक गोपाल भार्गव को हटाने की मांग की है।

हादसे के बाद देर रात सागर कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी और सागर के एसडीएम संदीप सिंह को हटा दिया गया है। शाहपुरा नगर परिषद के सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उप यंत्री वीर विक्रम सिंह पर निलंबित की कार्रवाई की है।

Image
Image

साथ ही शाहपुर में हुई दुखद घटना के कारण 5 अगस्त 2024 को चकराघाट पर आयोजित होने वाले गंगा आरती का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

वहीं संदीप जी आर नए कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त कलेक्टर संदीप जीआर नए कलेक्टर संदीप जी आर 2013 बेच के आइएएस अधिकारी हैं। इसके पहले छतरपुर, सतना और जबलपुर नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। बेंगलुरु के मूल निवासी संदीप जी आर 2013 बैच के आइएएस अफसर हैं। कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर से बीई और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से स्नातकोत्तर करने वाले आईएएस संदीप की पहली पदस्थापना सहायक कलेक्टर के रूप में जबलपुर में हुई थी। 

जिला पंचायत उज्जैन में भी संदीप सीईओ की जिम्मेदारी निभा चुके। जहां से इनका ट्रांसफर आयुक्त, नगर निगम सतना के पद पर हुआ था।जिसके बाद उन्हें छतरपुर कलेक्टर बनाया गया।अब यहा से उनका ट्रांसफर सागर कलेक्टर के पद पर किया गया है।तेज तर्रार आईएएस में गिने जाने वाले संदीप को संभागीय मुख्यालय के सागर जिले का जिलाधीश बनाया गया है।

आपको बता दें, घटना बेटे सागर जिले के रहली विधानसभा के सनौधा थाना क्षेत्र की है। दरअसल शाहपुर के हरदौल मंदिर में रविवार को शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन किया गया। रविवार को छुट्टी होने के कारण बच्चे भी शिवलिंग बनाने पहुंचे। जिस स्थान पर बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उसी स्थान पर मंदिर परिसर से सटी एक दीवार ढह गई और कुछ बच्चे दब गए। जेसीबी से मलबा हटाते समय बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा अस्पताल पहुंचने पर सात बच्चों की मौत की पुष्टि हुई।

इस घटना में मरने वाले बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच बताई जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की पहचान ध्रुव यादव (12), नितेश पटेल (13), आशुतोष प्रजापति (15), प्रिंस साहू (12), पर्व विश्वकर्मा (10), दिव्यांश साहू (12), देव साहू (12) के रूप में की गई है। ). , वंश लोधी (10) और हेमन्त (10)। पिछले दो दिनों में यह दूसरी घटना है। इससे पहले शनिवार को रीवा जिले में स्कूल से घर लौटते समय एक इमारत की दीवार से गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई थी जबकि एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए थे।