मुख्यमंत्री डा मोहन यादव गुरुवार को मुरैना पहुंचे हैं। वे यहाँ मुरैना संभाग की समीक्षा बैठक, जन आभार यात्रा, और राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस दौरान 7 लाख युवाओं को ₹5 हजार करोड़ का स्वरोजगार ऋण का वितरण भी होगा।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के साथ केबिनेट मंत्री राकेश शुक्ल भी मुरैना पहुंचे। हैलीपेड पर विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना और अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव स्वागत किया।
मुख्यमंत्री बनने के बाद डा. मोहन यादव पहली बार मुरैना दौरे पर हैं। वे यहां प्रदेशभर के सात लाख युवाओं को स्वरोजगार के तहत 5151 करोड़, 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि का वितरण करेंगे। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में राशि का वितरण होगा।
रोजगार दिवस का यह कार्यक्रम और सभा मुरैना कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित है, जिसमें मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं। मुरैना की सभा से ही मुख्यमंत्री चार जिलों के अनूपपुर, बड़वानी, दमोह एवं छतरपुर के एक हितग्राहियों से भी सीधा संवाद भी करेंगे।