CM यादव का चित्रकूट दौरा, 'चित्रकूट विकास प्राधिकरण' को लेकर बड़ी घोषणाएं 


Image Credit : x

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 'स्वदेश दर्शन 2.0 योजना' अंतर्गत चित्रकूट में आध्यात्मिक अनुभव परियोजना का प्रमोचन और विभिन्न विकासकार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास किया..!!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार 7 मार्च को चित्रकूट के दौरे पर हैं। सीएम यादव ने 'स्वदेश दर्शन 2.0 योजना' अंतर्गत चित्रकूट में आध्यात्मिक अनुभव परियोजना के प्रमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 'स्वदेश दर्शन 2.0 योजना' अंतर्गत चित्रकूट में आध्यात्मिक अनुभव परियोजना का प्रमोचन और विभिन्न विकासकार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर मंत्री लखन पटेल, प्रतिमा बागरी और धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का अवलोकन करते हुए समूह की बहनों से बातचीत की एवं सामान का क्रय कर सभी को प्रोत्साहित किया।

इस मौकेपर बोलते हुए सीएम ने कहा चित्रकूट के घाट पर, भई संतन की भीर तुलसीदास चंदन घिसें, तिलक देत रघुवीर चित्रकूट वह पवित्र भूमि है, जहां भगवान श्रीराम ने वनवास के साढ़े 11 वर्ष व्यतीत किये। ऐसे पवित्र धाम को मैं प्रणाम करता हूं।

सीएम ने आगे कहा, "बदलते समय में देश में सांस्कृतिक अनुष्ठान का पर्व चल रहा है" मध्यप्रदेश की धरती पर जहां-जहां भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े हैं, उन सभी स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

सीएम यादव ने आगे कहा, "स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि 21वीं शताब्दी भारत की होगी" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया में भारत और हम सभी देशवासियों का मान-सम्मान बढ़ा है।

सीएम यादव ने आगे कहा, चित्रकूट में आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया है... अब आने वाले समय में ₹27 करोड़ की लागत से चित्रकूट में विभिन्न घाटों का विकास और कायाकल्प किया जाएगा। साथ ही इसी कार्यक्रम से हम अमरकंटक को भी ₹50 करोड़ के निर्माण कार्यों की वर्चुअली सौगात दे रहे हैं।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने 'चित्रकूट विकास प्राधिकरण' समेत को लेकर बड़ी घोषणाएं भी इस दौरान कीं। उन्होंने कहा, यहां अनुविभागीय अधिकारी बैठेगा - आने वाले समय में अलग से एसडीएम कार्यालय होगा। क्षेत्र के विकास के लिए एमपी-यूपी बॉर्डर तक फोर लेन का निर्माण होगा - परिक्रमा पथ, गोदावरी, सती अनुसुइया, हनुमान धारा, भरत घाट समेत जहां-जहां अतिक्रमण है, उसे हटाया जाएगा - क्षेत्र के विकास के लिए एमपी-यूपी बॉर्डर तक फोर लेन का निर्माण होगा।

सीएम मोहन यादव ने कहा, "देवस्थानों की तस्वीर को बदलने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं" अब शृंगार की सामग्री, पूजा-पाठ की सामग्री, सभी प्रकार के मेटल की सामग्री का निर्माण मध्यप्रदेश में ही कराया जाएगा