दतिया जिले की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया को उनके विवादित बयानों और एक्शन्स के लिए जाना जाता है। अब बरैया ने पं. धीरेंद्र शास्त्री की सनातन जोड़ो यात्रा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को मोदी का प्रोडक्ट बताते हुए कहा कि वे उनके इशारे पर चलते है, इसके अलावा इस यात्रा को उन्होंने गुंडागर्दी करार दिया।
इसके अलावा बरैया ने कहा कि भारत में हिन्दू है ही नहीं, कांग्रेस विधायक के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। फूल सिंह बरैया शुक्रवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमिटी की कार्यसमिति बैठक में शामिल हुए थे। उसके बाद ही उनका यह बयान सामने आया है।
कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर सीट से विधायक हैं। उनके इस बयान के बाद हंगामा मच गया है। दरअसल, जब पत्रकारों ने भोपाल में फूल सिंह बरैया से बागेश्वर बाबा की धार्मिक यात्रा के बारे में पूछा तो वे नाराज हो गए। बरैया ने कहा है कि बीजेपी और आरएसएस मजबूत होना चाहते हैं। इसके लिए वे अपने फायदे के लिए धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं। धार्मिक यात्रा के माध्यम से लोगों को धार्मिक बनाने का काम किया जा रहा है।