भोपाल।राज्य के संसदीय कार्य विभाग ने करीब 35 विभागीय परमर्शदात्री समितियों का गठन कर दिया है। इसमें विधायक सदस्य बनाये जाते हैं तथा बहुधा विधानसभा सत्र के समय इन समितियों की संबंधित विभाग के भरसाधक मंत्री की अध्यक्षता में बैठकें होती हैं। लम्बे समय बाद इनका गठन किया गया है। सीएम के विभागों सं संबंधित चार समितियां बनाई हैं। वर्तमान कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्यमंत्री मोहन यादव के आनंद, विमानन, जनसम्पर्क एवं प्रवासी भातीय विभागों की समिति में सदस्य बनाये गये हैं।
उक्त विभागों की समिति में विधायकगण सतीश सिकरवार, गोपाल भार्गव, नागेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह एवं मालिनी गौड़ भी सदस्य बनाई गई हैं। इसी प्रकार, सीएम के सामान्य प्रशासन, गृह एवं विधि विभाग से संबंधित समिति में विधायकगण बाबू जण्डेल, रमेश प्रसाद खटीक, नागेन्द्र सिंह गुढ़, विश्वनाथ मुलामसिंह भैया, महेश परमार एवं अनिरुध्द माधव मारु सदस्य नियुक्त किये गये हैं जबकि सीएम के ही औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन, खनिज एवं नर्मदा घाटी विकास विभागों की समिति में विधायकगण बृजेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीकांत चतुर्वेदी, रामनिवास शाह, संजय पाठक, प्रताप ग्रेवाल एवं हीरालाल अलावा मेम्बर बनाये गये हैं।
इसके अलावा, सीएम के लोक सेवा प्रबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी व जेल विभाग की समिति में विधायकगण निर्मला सप्रे, राजेन्द्र कुमार सिंह, हेमंत विजय खण्डेलवाल, मोहन शर्मा एवं मधु वर्मा सदस्य नियुक्त किये गये हैं। अन्य विभागों की भी समितियों में इसी प्रकार अन्य विधायक सदस्य बनाये गये हैं।