सीएसआर का उपयोग अब वन्य प्राणी प्रबंधन में भी होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के लिये दक्षिण अफ्रीका से जिराफ एवं जेब्रा लाने हेतु सीएसआर राशि प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है..!!

भोपाल: कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर का उपयोग अब वन विभाग वन्य प्राणी प्रबंधन में भी कराने की तैयारी कर रहा है। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के लिये दक्षिण अफ्रीका से जिराफ एवं जेब्रा लाने हेतु सीएसआर राशि प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तर पर सीएसआर कॉन्क्लेव की कार्यशाला की तैयारी के संबंध में विभिन्न शासकीय/अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों से 26 मई 2024 को पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी में बैठक आयोजित हो चुकी है। इसी परिप्रेक्ष्य में सीएसआर कॉन्क्लेव की कार्यशाला भोपाल में किया जाना प्रस्तावित है। 

राज्य के प्रत्येक टाईगर रिजर्व को सीएसआर मद में अनुदान प्राप्त करने के लिये वन्य प्राणी संरक्षण एवं प्रबंधन आदि के प्रस्तावित कार्यों की जानकारी वन विभाग की वेबसाइट पर प्रदर्शित करने की कार्यवाही की गई है।