Delhi Odd Even system: प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली में 'ऑड-ईवन' लागू, जानिए क्या हैं नियम


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इसके साथ ही प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है..!

Delhi Odd Even system: दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ‘ऑड-ईवन सिस्टम’ लागू करने का फैसला किया है. प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया यह सबसे बड़ा कदम है. इसके साथ ही प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.

अब लोगों को ऑड-ईवन के आधार पर ही वाहन लेकर घर से निकलना होगा. पहले समूह 4 तक के उपाय अपनाए गए थे जिसके तहत सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियों और दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. ये ऑड-ईवन सिस्टम 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगा.

राज्य पर्यावरण मंत्री ने की घोषणा

केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हम दिवाली पर 11वीं तक की कक्षाएं बंद करने का फैसला ले रहे हैं. दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा स्तर पर पहुंच गया है. अब कक्षा 10 और 12 को छोड़कर सभी विद्यार्थियों की 11 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है. फिलहाल कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को ही अवकाश पर रखा गया है. बाकी क्लास ऑनलाइन चल रहीं हैं.

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता घातक स्तर पर

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 488 रहा. यह बेहद गंभीर स्तर माना जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस मामले में चिंता जताई है. जबकि आरके पुरम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 466, आईटीओ में 402, प्रतापगंज में 471 और न्यू मोती बाग में 488 रहा.