वायरल सब्जीवाले ने दुखती रग पर रखा हाथ, राहुल गांधी के लिए कही बड़ी बात


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

तीन सप्ताह बाद वायरल सब्जीवाला सामने आया..!

एक सब्जीवाले  ने लोगों व सरकार की दुखती रग पर ऐसा हाथ रखा है कि देशभर में उसकी चर्चा हो रही है, जब उसका वीडियो सामने आया तो वह खुद इस चर्चा से डरकर पहले तो गायब हो गया था, अब साहस बटोकर सामने आया है। दरअसल दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी बेचने वाले रामेश्वर मंहगाई का जिक्र करते हुए भावुक हो गए थे और उनके आंसू छलक आए थे। वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि संसद में तक इसकी गूंज सुनाई दी और सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग रामेश्वर की मदद के लिए उनका मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर तक की मांगने लगे थे। 

अब तीन सप्ताह बाद मंडी में लौटे रामेश्वर से जब पूछा जाता है कि वे अचानक कहां चले गए थे तो कहते हैं- मेरी बेटी ने मुझे वो वीडियो दिखाया था, मैं भी डर गया था। 'जिन्होंने हमारा दर्द देखा और समझा उनको हम हाथ जोड़कर बार-बार धन्यवाद करते हैं। आज भी ऐसे लोग हैं जो गरीब का दर्द जानते हैं। मेरी उम्र पूरे देश को लगे. सबको पहले मिले, मुझको बाद में मिले।' वीडियो में रामेश्वर ने अपनी गरीबी, बेबसी और महंगाई का जिक्र किया था।

उप्र के कासगंज से ताल्लुक रखने वाले रामेश्वर कहते हैं कि वे पिछले 10-12 साल से दिल्ली में रह रहे हैं। मगर मंडी में हल्ला काट दिया गया कि लोग आपको ढूंढ रहे हैं। मुझे डर था कि कहीं मुझे पकड़ने ना आए हों, मैं अनपढ़ हूं। मैं इसलिए भी डर गया था कि छोटा बच्चा है मेरे साथ, क्योंकि कोई ये ना कह दे कि इससे काम करा रहे हैं आप... मुझे डर लगा कि कहीं कोई मेरे ऊपर एक्शन ना ले ले। '

राहुल गांधी से करना चाहते हैं मुलाकात
रामेश्वर ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि महंगाई ऐसी होनी चाहिए कि कोई चीज है तो वह सबको मिलना चाहिए, ऐसी मंहगाई नहीं होनी चाहिए कि आधी पब्लिक खाए और आधी मुंह देखती रह जाए। रामेश्वर कहते हैं, 'राहुल सर (राहुल गांधी) से मेरी बात हो सकती है क्या? मैं राहुल को बार-बार धन्यवाद कहना चाहता हूं। वे अगर मुझे जैसे छोटे आदमी से मिलते हैं तो यह मेरा सौभाग्य होगा।' गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यह वीडियो के वायरल होने के बाद राहुल गांधी खुद आजादपुर मंडी पहुंच गए थे और सब्जी व्यापारियों से बातचीत की थी।