कार्यपालन यंत्री एवं उपयंत्री के विरुध्द विभागीय जांच संस्थित


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

दोनों को पिछले वर्ष आरोप-पत्र जारी किये गये थे जिनके जवाब समाधानकारक नहीं पाये जाने पर इनके खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई है..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग ने शहडोल जिले की केलमनिया जलाशय योजना की नहर निर्माण कार्य में अनियमितता के लिये प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये तत्कालीन कार्यपालन यंत्री डीआर आकरे और तत्कालीन उपयंत्री व्हीके जैन जो अब सेवानिवृत्त हैं, के खिलाफ विभागीय जांच संस्थित की है। 

दोनों को पिछले वर्ष आरोप-पत्र जारी किये गये थे जिनके जवाब समाधानकारक नहीं पाये जाने पर इनके खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई है। इसके लिये जल संसाधन मंडल जबलपुर के अधीक्षण यंत्री को जांचकत्र्ता अधिकारी एवं जल संसाधन संभाग शहडोल के कार्यपालन यंत्री को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।