भोपाल: राज्य के जल संसाधन संभाग पन्ना के अंतर्गत बिना सक्षम अधिकारी की मंजूरी के ऑटोकैड ड्राइंग, कलर प्रिंट, कम्प्यूटर टाइपिंग, फोटोकॉपी बाईडिंग एवं अन्य कार्य बिना टेण्डर बुलाये व बिना कोटेशन स्वीकृत कराये सहायक मानचित्रकार एके श्रीवास्तव एवं सहायक वर्ग-3 कर्मचारी एके पाठक ने अनियमित भुगतान कर दिया।
इस पर प्रमुख अभियंता जल संसाधन शिरीष मिश्रा ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। दरअसल इन दोनों शासकीय सेवकों को 9 जनवरी 2024 को आरोप-पत्र जारी किये गये थे और उनके जवाब समाधानकारक नहीं पाये गये थे। विभागीय जांच हेतु मुख्य अभियंता धसान केन कछार सागर को जांचकर्ता अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।