इमरती देवी को लेकर दिए गए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान को लकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं सिंधिया की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने एमपी में वोटिंग खत्म होते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इमरती देवी का कहना है, कि किसी सार्वजनिक मंच से महिला का अपमान कर देना और उसके बाद माफी मांग लेना यह सजा या समाधान नहीं है... जीतू पटवारी ने जो किया वह गलती नहीं, अपराध है और इसकी सजा उन्हें मिलना ही चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर जीतू पटवारी की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से सवाल भी किया कि पटवारी के खिलाफ FIR तो दर्ज कर ली, लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।
ग्वालियर में मीडिया से बातचीत के दौरान इमरती देवी ने कहा कि जीतू पटवारी ने जो कहा, उस पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं अशोकनगर जिला पंचायत सदस्य शीला ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।