भोपाल।राज्य सरकार धार वनमंडल में 55 करोड़ रुपयों की लागत से डाईनासौर जीवाश्म पार्क बनायेगी। इसके लिये वन विभाग के ईको पर्यटन विकास बोर्ड ने कन्सेप्ट प्लान तैयार कर लिया है।
इस परियोजना की डीपीआर तैयार करने के लिये टर्म आफ रिफरेंस तैयार कर एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट जारी किया गया है तथा इच्छुक फर्मों से बिड मांगी गई हैं।