'डॉनेट माय बॉडी'..कॉपी खोने पर पिता की डाँट से सातवीं कक्षा की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

घटनास्थल पर दो सुसाइड नोट मिले हैं, छात्रा ने टिशू पेपर पर सुसाइड नोट लिखा था..!!

मध्य प्रदेश के भोपाल में कॉपी खोने पर पिता की डाँट से सातवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर दो सुसाइड नोट मिले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा ने बेल्ट और कपड़े की पिन से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के ग्लोबल पार्क सिटी का है।

घटनास्थल पर दो सुसाइड नोट मिले हैं। छात्रा ने टिशू पेपर पर सुसाइड नोट लिखा था। एक नोट में उसने लिखा- 'डॉनेट माय बॉडी एनीवन हू नीड्स इट'। दूसरा सुसाइड नोट छात्रा ने कॉपी में लिखा था, जिसमें उसने लिखा- मेरा कमरा और कंप्यूटर समेत सारा सामान मेरे दो छोटे भाइयों को दे देना।

Image
Image

बता दें कि छात्रा आराध्या उर्फ खुशी की सोशियोलॉजी की कॉपी नहीं मिली। वहीं, पिता प्रणय सिंह ने कॉपी गुम होने पर बेटी को डांटा और गुस्से में आकर उसने आत्महत्या कर ली। अंतिम संस्कार के लिए शव को प्रयागराज ले जाया गया।

परिवार में दो बेटे और एक बेटी थी। प्रणय सिंह मूल रूप से सतना जिले के रैगांव के निवासी हैं और कई सालों से अपने परिवार के साथ भोपाल में रह रहे हैं। प्रणय सिंह यहाँ एक निजी कंपनी में काम करते हैं।