महाशिवरात्रि 2024: महाशिवरात्री के मौके पर दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग के दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के भोजपुर में (8 मार्च) सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। इधर, शिवरात्रि के दिन पूरा भोजपुर ओम नम: शिवाय की ध्वनि से गूंजायमान हो रहा है।
महाशिवरात्रि के खास मौके पर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किये गये हैं। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है, जबकि 200 से ज्यादा पुलिस टीमें यहां तैनात की गई हैं।
आपको बता दें कि रायसेन जिले में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है। यह राजधानी भोपाल से केवल 25 किमी दूर है। हर साल की तरह इस साल भी शिवरात्रि के खास मौके पर यहां मेले का आयोजन किया गया है।
संस्कृति विभाग की ओर से तीन दिवसीय भोजपुर महोत्सव का आयोजन किया गया है। शिवरात्रि के खास मौके पर यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रदेश भर से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आ रहे हैं।