ED Raid In Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर के पास महू में ईडी की टीम ने शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर को सुबह सट्टा कारोबारी राजा वर्मा के घर पर छापा मारा है. कई अधिकारी घर में दस्तावेज खंगालने के साथ ही राजा वर्मा और उसके परिजनों से भी पूछताछ कर रहे हैं.
ख़बरों के मुताबिक, ईडी की टीम शुक्रवार सुबह 7 बजे गुर्जरखेड़ा की देवपुरी कॉलोनी में राजा वर्मा के घर पहुंची. जहां दस्तावेजों की जांच के साथ ही घर की तलाशी ले रही है. सट्टा कारोबार से जुड़े मामले में एक हत्या के मुख्य आरोपी राजा वर्मा के घर ईडी की छापेमारी जारी है.
इससे पहले भी कथित सट्टे के बड़े कामकाज के चलते आरोपी पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. जिसमें कई बड़े नेताओं के नाम भी सामने आए थे. हालांकि, कुछ समय बाद ही राजनीतिक दबाव के चलते राजा का नाम हट गया था. लेकिन, ईडी को सट्टे से जुड़ी जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले राजा वर्मा का नाम चर्चित बीजेपी नेता के बेटे सुजीत ठाकुर हत्याकांड मामले में भी सामने आया था. दरअसल, मार्च 2022 में महू के किशनगंज थाना क्षेत्र के पिगडम्बर में प्लॉट पर हो रहे बोरिंग को लेकर सुजीत ठाकुर की कुछ व्यक्तियों द्वारा विवाद के बाद हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी राजा वर्मा समेत सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें सभी आरोपियों को सजा भी सुनाई गई थी.