भोपाल: जबलपुर में बरगी डैम कैचमेंट एरिया ग्राम बरगी नगर हरदुली में रेवाराम महाराज द्वारा आलीशान भवन बनाकर एवं गोलू आर्मो द्वारा खेल मैदान में अतिक्रमण किया गया है।
इसके अलावा ग्राम जोधपुर तिलवारा में सत्येंद्र लोधी द्वारा एवं ग्राम सिवनी टोला में सौरव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इन अतिक्रमण कर्ताओं को अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी किये गये हैं।