MP Train Derail: दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर हजरत निजामुद्दीन से पुणे के लिए चलने वाली गाड़ी (नंबर 12494) ‘दर्शन एसएफ एक्सप्रेस’ पटरी के नीचे उतर गई.
दरअसल, यह हादसा रतलाम से दाहोद सेक्शन के बीच ट्रैक पर चट्टान गिरने की वजह से हुआ. जिसमें ट्रेन का इंजन पटरी से नीचे उतर गया. यह घटना आज यानी 16 सितंबर को सुबह 6.49 बजे की है.
इस हादसे के कारण दिल्ली-मुंबई रेलवे रूट कुछ समय के लिए बाधित हो गया. जिसके चलते इस रूट से जाने वाली कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर रोका गया.
हालांकि, घटना के तुरंत बाद रतलाम से मेडिकल ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर रवाना किया गया. बड़ौदा से भी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंची. इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.